प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- ताड़बाग सुलेमसराय धूमनगंज निवासी सरस्वती देवी पत्नी त्रिभुवननाथ ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि उनका बेटा 30 वर्षीय राहुल चौधरी इंदिरा भवन से ड्यूटी कर घर लौट रहा था। नेहरू पार्क चौराहे के पास रुककर ठेले से मूंगफली खरीद रहा था। इसी दौरान बुलेट सवार ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे टक्कर मार दी जिससे उसके बाएं पैर, हाथ तथा सीने में गंभीर चोट आई है। घायल राहुल का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...