गंगापार, जनवरी 21 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत हंडिया विधानसभा क्षेत्र के 84 लोगों को बुलाया गया था। लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में केवल चार लोग पहुंचे। अनुपस्थित मतदाताओं को तीन फरवरी को दोबारा बुलाया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 258 हंडिया विधानसभा के द्वारा बूथ संख्या 181, 182, 183 कनकपुर एवं झिरिहरी गांव के 84 मतदाताओं को नोटिस निर्गत कर सुनवाई हेतु बुलाया गया था। अंजू, सुमन बिंद, लक्ष्मी, नीलम उपस्थित हुए। चार मतदाता के अभिभावक भी आए। अनुपस्थित मतदाताओ को तीन फरवरी को को सुनवाई हेतु बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...