कानपुर, जून 6 -- नवाबगंज पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद एक ट्रक से बरामद की गई 50 लाख कीमत की हरियाणा की अवैध शराब पर शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर नष्ट कराया। डीएम द्वारा गठित कमेटी की मॉनिटिरिंग में वीडियोग्राफी के बीच कार्रवाई की गई। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग ने 17 सिंतबर 2023 को मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक को नवाबगंज के बनियापुरवा चौराहे पर रोका था। चेकिंग में चावल की फर्जी बिल्टी के जरिए पंजाब में निर्मित अवैध रुप से निर्मित शराब की 412 पेटियां लदी मिली थीं। ट्रक चालक ने पूछताछ में अपना नाम जालौन के घुरट कोटरा निवासी समरथ बताया था। साथ ही बताया कि वह शराब को सोनीपत से दिल्ली होते हुए कानपुर-प्रयागराज के रास्ते बिहार के पटना ले जा रहा था। आरोपित के खिलाफ नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्जकर ट्रक व शराब को ज...