सीतापुर, दिसम्बर 24 -- खैराबाद। कस्बे से सटे नेशनल हाईवे पर ग्रीन बेल्ट की भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर बुधवार को जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चला दिया। प्लाटिंग पर बने गेट और रास्तों को ध्वस्त कर दिया गया। पूर्व में जिला प्रशासन कई बार नोटिस दे चुका था। खैराबाद के नेशनल हाईवे पर स्थित ओम सिटी की भूमि विनियमित क्षेत्र के अतंर्गत ग्रीन बेल्ट के अंतर्गत आती थी। जिलाधिकारी राजा गणपति आर के सख्त निर्देशों के बाद बुधवार को दोपहर बाद सदर तहसीलदार की अगुवाई में टीम खैराबाद में नेशनल हाईवे पहुंची। जहां ग्रीन बेल्ट घोषित 23 बीघा भूमि पर बुलडोजर चला दिया गया। वहां बने गेट और रास्तों को ध्वस्त कर दिया गया। कब्जामुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 20 करोड़ रूपये है। लोगों की माने तो यह प्लाटिंग हरदोई जिले के बिजली विभाग के किसी जेई की है। तहसीलदार अत...