देवघर, दिसम्बर 21 -- देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर मौजा में जमीन विवाद को लेकर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने और तोड़फोड़ का मामला दर्ज कराया गया है। वार्ड नंबर 26, आदर्श कॉलोनी रामपुर निवासी पूनम देवी ने रिखिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में उन्होंने पूर्व मालिक के वंशज समेत 15 अज्ञात लोगों पर अवैध रूप से बुलडोजर चलाकर जमीन की बाउंड्री तोड़ने, ईंट उठा ले जाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता पूनम देवी, पति ब्रजनंदन ठाकुर ने बताया कि उनका प्लॉट मौजा रामपुर नंबर 581, जमाबंदी नंबर 23, दाग नंबर 541 एवं 617, रकबा 17 एवं 44 डिसमिल है, जिस पर 15 अक्टूबर 2025 से वैध रूप से कब्जे में हैं। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर 2025 को दिन के करीब 10 बजे प्लॉट के पूर्व मालिक (रैयत) के वंशज चुन्नु और उसके साथ...