महाराजगंज, दिसम्बर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मधवलिया रेंज के बसौली बीट में वर्षों से जंगल की जमीन पर किए गए अतिक्रमण पर आखिरकार प्रशासन का डंडा चला। वन विभाग और ठूठीबारी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने जंगल की जमीन पर बनाए गए अस्थायी आश्रयों, झोपड़ियों और बांस-बल्ली से तैयार किए गए ढांचों को जेसीबी ढहाकर कब्जा मुक्त कर दिया। कार्रवाई कई घंटे चली और इस दौरान मौके पर भारी फोर्स की तैनाती की गई। क्षेत्रीय वन अधिकारी अजीत कुमार, मोहन सिंह तथा उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अभिषेक सिंह की अगुवाई में टीम ने पहले कब्जा करने वालों को चेतावनी दी। फिर जेसीबी चलवाकर अतिक्रमण को हटवाया। अधिकारियों ने बताया कि संबंधित लोगों को पहले भी कई बार नोटिस और चेतावनी दी गई थी, लेकिन सुधार न होने पर मजबूरन यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि भविष्...