नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में उस समय माहौल गरमा गया जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'कफ सिरप' के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी (सपा) को आड़े हाथों लिया। सपा विधायकों द्वारा कफ सिरप से हो रही मौतों और इसके अवैध कारोबार पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने न केवल कफ सिरप के गणित को समझाया, बल्कि स्पष्ट चेतावनी भी दे डाली कि समय आने पर बुलडोजर भी चलेगा। सपा से यह भी कहा कि उस समय चिल्लाना मत। प्रश्न काल के दौरान सीएम योगी ने कफ सिरप मामले में सपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रश्न क्या है, मुद्दे क्या उठाए जा रहे हैं। पूरा अध्ययन करके आना चाहिए। माता प्रसाद की ओर इशारा करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने कोडीन के मुद्दे को उठाया है, लेकिन मैं आपकी इस मजबूरी को जान सकता हू...