फिरोजाबाद, जनवरी 23 -- थाना दक्षिण पुलिस ने मोटर साइकिल पर अत्यधिक तीव्र ध्वनि में हॉर्न बजाने, स्टंटबाजी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्यवाही की है। उसके वाहन पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रपाल सिह थाना दक्षिण ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान बुलेट मोटर साइकिल पर स्टंटबाजी कर व तीव्र ध्वनि में हॉर्न बजाते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिससे आम जन मानस को खतरा व शान्ति व्यवस्था भंग करने की गई। पकड़े गए अभियुक्त का नाम पुलिस ने मौहम्मद फैज पुत्र अरसद अली बताया है। वह बाजेवाली गली थाना दक्षिण का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। अभियुक्त की बुलेट मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

हिंदी ...