आगरा, अगस्त 28 -- कासगंज, जिला बुलंदशहर में कंटेनर वाहन ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में जिले के 11 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 41 लोग घायल हुए थे। बुधवार को गांव रफायतपुर के घायल को जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उनकी इमरजेंसी वार्ड में मरहम पट्टी की गई। घटना में 11 लोगो के सीने व सिर में गंभीर चोटें आयी हैं। चिकित्सक ने सभी का सीटी स्कैन व एक्सरा लिखा है। जिला बुलंदशहर के थाना आरानियां में बीती रविवार रात को तेज रफ्तार कंटेनर वाहन ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गया। इस घटना में जिले सोरों विकास खंड क्षेत्र के गांव बसंत नगर, मिल्कनियां व रफातपुर के 11 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 41 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। बुधवार को गंभीर रूप से घायल हुए गांव रफातपुर के लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी वार्ड में सभी 11 ...