बुलंदशहर, अगस्त 26 -- बुलंदशहर। सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही जांच शुरू कर दी है। नई मंडी चौकी क्षेत्र के गांव हीरापुर निवासी ललित पुत्र नानकचन्द ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने बताया कि 8 अगस्त की रात लगभग 8:30 बजे उनका भाई लोकेश पुत्र नानकचन्द और लवकुश पुत्र रमेश स्कूटी से शिवाली से बुलंदशहर आ रहे थे। जैसे ही वह धनौरा के गेट के सामने पहुंचे तभी बुलंदशहर की तरफ से आ रही कार के ड्राइवर ने तेज गति व लापरवाही से स्कूटी में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में लोकेश व लवकुश गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें रेफर किया गया। उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस...