बुलंदशहर, अक्टूबर 3 -- बुलंदशहर। जहांगीराबाद क्षेत्र में औरंगाबाद मार्ग पर चलती कार में आग लग गई। कार सवार लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस के मुताबिक जहांगीराबाद निवासी वसीम अपने रिश्तेदार आस मोहम्मद निवासी सहारनपुर के साथ कार से जहांगीराबाद आ रहा था। जैसे ही वह प्रेमनगर के पास पहुंचे तो कार में आग लग गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। धू-धूकर जलती कार को देखकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। राहगीर भी फोन से घटना का वीडियो बनाने लगे। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जलती कार के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल...