बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक स्कूल के मैदान में छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। एक पक्ष के छात्रों ने दूसरे पक्ष के दो छात्रों को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। घायल छात्रों का अस्पताल में उपचार कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में काफी वक्त से तनातनी चल रही है। शुक्रवार सुबह स्कूल के मैदान में दोनों गुट के छात्रों में कहासुनी हुई, जिसके बाद एक गुट के छात्रों ने लोहे के पंच, लात-घूसे, डंडे आदि से दूसरे गुट के दो-तीन छात्रों पर हमला कर दिया। दो छात्रों को बुरी तरह मारा पीटा, जिसमें उनके सिर फट गए और वह लहूलुहान हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर स्कूल के शिक्षक मौके पर पहुंचे। इसके बाद आरोपी छात्र फरार हो गए। दोनों घायल छात्रों का अस्पताल में उपचार...