बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- बुलंदशहर। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के जंक्शन रोड स्थित जाहिदपुर कला में बने कार्यालय में खुर्जा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। हत्यारे कार्यालय में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सोमवार सुबह गांव रामगढ़ी निवासी खुर्जा और जेवर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख 50 वर्षीय विनोद चौधरी पुत्र महेंद्र सिंह का शव उनके भाई बंटी ने जंक्शन रोड स्थित गांव जाहिदपुर कला में बने कार्यालय में पड़ा हुआ देखा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गला रेतकर हत्या की गई। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की जहां पर कैमरे की डीवीआर भी गायब मिली। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।...