बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र के सिरोधन रोड पर गुरुवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बीटेक के छात्र की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि गोरखपुर निवासी प्रियांशु द्विवेदी (19 वर्ष) पुत्र जितेंद्र द्विवेदी बीटेक का छात्र था। उसके पिता सिकंदराबाद में किसी निजी कंपनी में कार्य करते थे लेकिन कुछ माह पहले पिता का ट्रांसफर कोलकत्ता हो गया था। प्रियांशु अपने परिवार के साथ सिकंदराबाद की एसडीएम कालोनी में ही रहता था। बताया जाता है कि गुरुवार देर रात प्रियांशु अपने साथी इमरान के साथ सिरोधन रोड पर बाइक से आ रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें प्रियांशु की मौत हो गयी, जबकि इमरान घायल हो गया। उध...