बुलंदशहर, अगस्त 26 -- बुलंदशहर। गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से दो पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार किसान मुबारक के घर के ऊपर से हाईटेंशन लाइन जा रही है। सोमवार देर रात अचानक तार टूटकर उसके घर में बंधी दो भैंसों के ऊपर गिर गया। इसमें दोनों की मौत हो गई। किसान ने कहा कि हाईटेंशन लाइन को आबादी से परिवर्तित करने के लिए कई बार विभाग में कहा पर कोई सुनवाई नहीं हुई। अगर लाइन को आबादी से हटा दिया जाता तो यह हादसा नहीं होता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...