बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुलंदशहर के जहांगीराबाद के खालोर स्टेडियम पहुंचीं। सांसद डॉक्टर भोला सिंह जिलाधिकारी श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह,सीडीओ, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, दिवाकर सिंह समेत भाजपा नेताओं ने स्मृति ईरानी का बुके भेंट कर स्वागत किया। एनसीसी और स्काउट गाइड कैडेट्स ने बैंड बाजे के साथ सलामी देते हुए उन्हें मुख्य दरवाजे से रिसीव किया। बुलंदशहर जिले के सांसद खेल महोत्सव के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्मृति ईरानी ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। क्षेत्र के स्कूलों से यहां पहुंचे छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक लोकगीत और कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिले के सातों विधानसभाओं से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने खेल...