बुलंदशहर, जून 16 -- सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-34 पर रविवार देर रात चंदेरु फ्लाईओवर पर आगे चल रहे अचानक ट्रक के ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही कार उसमें जा भिड़ी। इस हादसे में कार सवार डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची खुशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में ममता, आकाश, हिमांशु और कार चालक अनुराग शामिल हैं। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से ममता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। बताया कि कार सवार सभी लोग जनपद कासगंज के नगला यादकरन गांव निवासी हैं और दिल्ली जा रहे थे। हादसा रविवार रात करीब 1:30 बजे हुआ। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...