बुलंदशहर, दिसम्बर 10 -- गुलावठी में आवारा पशुओं को काटने की तलाश में घूम रहे बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, बाइक व पशु काटने के औजार बरामद हुए है। सिकंदराबाद सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि गुलावठी थाना पुलिस ग्राम मोहना में आईटीआई कॉलेज के पास बुधवार तड़के संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये, जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, तो वह बाइक को तेजी से मोड़कर ग्राम ईसेपुर की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फा...