बुलंदशहर, जुलाई 10 -- गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरुवार जनपद में विभिन्न स्थानों पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। अहार, छोटी काशी अनूपशहर, कर्णवास, राजघाट, रामघाट, नरौरा में गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गंगा स्नान के बाद गुरु पूजन, यज्ञ और सत्यनारायण भगवान की कथा कराई। अहार क्षेत्र में स्थित सिद्ध बाबा गंगा घाट व अवंतिका देवी गंगा घाट पर गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना की।श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सिद्ध बाबा मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर जाम की स्थिति बनी रही। बुधवार देर शाम से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। आसपास के जनपदों के अलावा दूरदर...