नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- Smartphone Prices In India Hike After Festive Season: अगर आप नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे थे, तो शायद अब आपको और थोड़ा इंतज़ार करना पड़े। देश में कई प्रमुख ब्रैंड्स ने दिवाली-सेल समाप्ति के बाद अपनी मिड-रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन मॉडल्स की कीमतों में 500 रुपए से लेकर 2,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। इस बदलाव का कारण सिर्फ सेल खत्म होना नहीं है, बल्कि चिप-मेमोरी की बढ़ती कीमतें, सप्लाई-चेन में खिंचाव, और रुपए की गिरावट जैसे गहरे कारण हैं। Oppo ने अपने F31 व Reno 14 सीरिज की कीमतों में क्रमशः 1,000 रुपए और 2,000 रुपए की वृद्धि की है। वहीं Samsung ने Galaxy A17 मॉडल की कीमत 500 रुपए बढ़ाते हुए बाक्स में इन-बॉक्स चार्जर हटाने का ऑप्शन चुन लिया जिससे प्रभावी रूप से 1,500 रुपए महंगा हो गया। क्यों बढ़ रही हैं स्मार्टफोन की कीमते...