नई दिल्ली, जून 17 -- सिंधु नदी समझौते को लेकर भारत के फैसले का असर पाकिस्तान पर साफ नजर आ रहा है। खबर है कि कम पानी छोड़े जाने के चलते पड़ोसी मुल्क में फसलों की बुवाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है। फिलहाल, इसे लेकर पाकिस्तान सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में डेली वॉटर सिच्युएशन रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि इस साल 16 जून को इंडस रिवर सिस्टम से पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 1.33 लाख क्यूजेक पानी छोड़ा गया था। जबकि, पिछले साल इस दिन यह आंकड़ा 1.6 लाख क्यूजेक था। इस लिहाज से संख्या में 16.87 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। यह रिपोर्ट पाकिस्तान सरकार की IRSA यानी इंडस रिवर सिस्टम अथॉरिटी ने जारी की है। खबर है कि पंजाब प्रांत में भी बीते साल 16 ...