नई दिल्ली, जनवरी 19 -- नई दिल्ली, व.सं.। बुराड़ी सर्किल-2 स्थित राशन दफ्तर को 11 किलोमीटर दूर गुलाबी बाग में स्थानांतरित किए जाने पर आम आदमी पार्टी ने विरोध जताया है। आप नेता व बुराड़ी विधायक संजीव झा ने इस फैसले को गरीब विरोधी बताते हुए दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि बुराड़ी सर्किल-2 का राशन दफ्तर शिफ्ट करने की वजह से लोगों को 11 किलोमीटर दूर गुलाबी बाग जाना पड़ेगा। इसके कारण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। विधायक ने मंत्री से निवेदन किया कि बुराड़ी सर्किल-2 के एफएसओ कार्यालय को यथा स्थान पर बनाए रखने या बुराड़ी क्षेत्र के समीप ही किसी अन्य स्थान पर संचालित करने पर पुनर्विचार किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...