नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- 2 अक्टूबर दिन गुरुवार को दशहरा मनाया जाएगा। ये दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। भगवान राम ने रावण को इसी दिन मारकर दुनिया को संदेश दिया था कि अंधेरा कितना भी घना हो लेकिन अच्छाई की सुबह जरूर आती है। ये दिन अच्छे संकल्पों के साथ नए दिन की शुरुआत लेकर आता है। मन से विकारों को मिटाकर हर किसी को पॉजिटिविटी और खुशियों की शुभकामनाएं भेजें और बोल दें हैप्पी दशहरा।Happy Dussehra Wishes In Hindi 1) रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो, प्रभु श्रीराम का हृदय में सर्वदा वास हो.दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं! 2) रामजी की कृपा से आप पर हो खुशियों की बौछार, ऐसी शुभकामनाएं हमारी, आप करो स्वीकार.दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 3) जैसे श्रीराम ने जीत ली थी लंका, वैसे आप भी जीतें सारी दुनिया इस दशहरा मिल जाएं आप को, दुनिया भर की सार...