रामगढ़, सितम्बर 16 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के बुमरी गांव में सोमवार को विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो की माता झुनिया देवी के प्रतिमा का अनावरण सह विद्यालय का भूमिपूजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने विधायक तिवारी महतो की माता झुनिया देवी के पहली पुण्य तिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण सह विद्यालय का भूमि पूजन किया। मौके पर मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक के इस कार्य की सराहना किया। उन्होंने कहा बुमरी गांव में विद्यालय खोले जाने से आस पास के गांव के लोगों के बच्चों को पढ़ाई में सुविधा होगी। मांडू विधायक तिवारी महतो ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए माता के प्रतिमा क...