मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 31 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुशहरी स्थित बुनियाद केंद्र में पारा लीगल वालेंटियरों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार की विधिक सहायता व सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाना है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुजफ्फरपुर सुश्री श्वेता कुमारी सिंह के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी जिले के सभी पारा लीगल वालेंटियरों को प्रशिक्षण दिलाया। यह प्रशिक्षण बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक के सहयोग से दिनांक 29 से 31 दिसंबर तक प्रखंडवार जिले के सभी पारा लीगल वालेंटियरों को दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त पारा लीगल वालेंटियर जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उन्हें बुनियाद केंद्र से मिलने व...