वाराणसी, जनवरी 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर समाजवादी पार्टी के पार्षदों ने गुरुवार को नगर आयुक्त से मुलाकात की। नगर निगम मुख्यालय में एमएलसी आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व में सपा पार्षदों ने सीवर, पेयजल, स्ट्रीट लाइट सहित कई सड़कों और गलियों की बदहाली के मुद्दे उठाए। सपा पार्षद दल नेता हारुन अंसारी ने कहा कि लोहता क्षेत्र में सीवर ओवरफ्लो की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। लोहता के पार्षद प्रतिनिधि शमीम नोमानी ने नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। पार्षद गोविंद पटेल और संदीप यादव ने कहा कि क्षेत्र में तैनात जेई का बहुत कम समय में स्थानांतरण हो जाता है। जब तक कोई अभियंता स्थानीय समस्याओं को समझ पाता है, तब तक उसका तबादला कर दिया जाता है, जिससे विकास कार्य प्रभावि...