मधेपुरा, जून 11 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। जीविका के द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोज किया गया। मंगलवार को परमानंदपुर में मिलन जीविका महिला ग्राम संगठन व रामनगर महेश पंचायत में चाहत जीविका महिला ग्राम संगठन और इसराइन कला में फूल जीविका महिला ग्राम संगठन व इसराइन बेला में नारीशक्ति जीविका महिला ग्राम संगठन में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर लघु फल्मि दिखायी गयी। संवाद के दौरान महिलाओं ने अपने समुदाय, समाज एवं राज्य के संपूर्ण विकास के लिए अनेक सुझाव रखे। एससी कुमार श्रवण ने बताया कि महिलाओं ने जो आकांक्षा रखी है उसे सरकार तक पहुंचाया जाएगा। मौके पर बीपीएम मनोज कुमार, सीसी पूजा कुमारी, विनोद कुमार, सीएफ अमित कुमार, एमबीके दिनेश प्रसाद साह, बीके संजय कुमार, इंद्र...