समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- मोरवा। प्रखंड क्षेत्र के मरीचा पंचायत स्थित बुनियादी विद्यालय से चोरों ने एक सप्ताह के भीतर दो सबमर्सिबल पम्प की चोरी कर ली। बताया जाता है कि चुनाव की गहमा गहमी के बीच पहली घटना 2 नवंबर को हुई। वहीं दूसरी घटना चुनाव खत्म होते ही 7 नवंबर को हुई। शनिवार को विद्यालय खुलने के बाद घटना की जानकारी मिली। इस बाबत प्रधानाध्यापक सुरेश चौधरी के द्वारा हलई थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन सौंपा गया है। एचएम ने बताया कि अक्सर संध्या के समय में यहां आस-पास में जुआ का अड्डा चलता है। बड़े पैमाने पर युवक उसमें संलिप्त रहते हैं। प्रशासन के द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिये जाने से कई बार विद्यालय के पंखे आदि की भी चोरी हो चुकी है जिसकी जानकारी भी पुलिस को दी गई थी। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी...