वाराणसी, जनवरी 21 -- रोहनिया, संवाद। करसड़ा स्थित बुनकर आवासीय कॉलोनी में बुधवार दोपहर अहमद अली के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू किया जा सका। अहमद अली ने बताया कि दोपहर के वक्त वह परिवार के साथ पड़ोसी के घर पर गए थे। इसी दौरान घर में आग लग गई। सूचना पर वह भागकर घर पहुंचे। अंदर से तेज लपटें निकल रही थीं। ताप की वजह से मकान की दीवार और छत भी फट गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू किया। अगलगी में गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना की जानकारी होने पर रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल के निर्देश पर अपना दल एस के जिला सचिव ओम प्रकाश सिंह, दक्षिणी जोन अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल पहुंचे। पीड़ित को सरकारी आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...