अंबेडकर नगर, नवम्बर 3 -- टांडा, संवाददाता। टांडा के बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में रविवार की देर रात अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बुनकर की बात कार्यक्रम के तहत पसमांदा-बुनकर समाज के प्रतिनिधियों और बुनकर समुदाय से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बुनकरों के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्यमंत्री ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम विद्युत फ्लैट रेट योजना से बुनकरों को सस्ती बिजली मिल रही है और उनकी मांग पर सरकार जल्द ही बिजली फ्लैट रेट में संशोधन करेगी। मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि हर बुनकर परिवार को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन देना है। उन्होंने बुनकर कार्ड योजना, सौर ऊर्जा योजना और प्रधानमंत्री...