बरेली, जनवरी 1 -- फरीदपुर। अवैध तरीके से लगाई जा रही बुध बाजार के खिलाफ पालिका ने अभियान चलाया। टीम ने बुधवार को सड़क किनारे लगाई गई दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। एसडीएम ने मौके का निरीक्षण कर अवैध बुध बाजार को बंद कराने के निर्देश दिए हैं। पालिका बुध बाजार के संचालक को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है। फरीदपुर में सेंट मैरी स्कूल के रास्ते से सटी जमीन पर बुध बाजार लगाई जा रही है। बुधवार को सुबह से ही तमाम लोग सड़क तक दुकान लगा रहे थे। इसकी वजह से हाईवे से लेकर स्कूल तक के रास्ते पर भीषण जाम रहता था। व्यापार मंडल ने एसडीएम से शिकायत कर अवैध बुध बाजार को बंद करने की मांग की। बुधवार को सुबह से ही सड़क तक दुकानें लग गईं। लोगों ने मामले की सूचना एसडीएम को दी। इसके बाद एसडीएम मल्लिका नैन पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंच गई। उन्होंने ...