आगरा, जनवरी 25 -- छत्ता जोन के वार्ड 60, श्रीनगर क्षेत्र में रविवार को बुद्ध विहार पार्क में मतदाता दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और उपस्थित लोगों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। बड़ी संख्या में नागरिकों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों और नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का संकल्प लिया। नगर निगम की आईईसी टीम, जोनल सैनिटेशन ऑफिसर आशुतोष वर्मा, सीएसएफआई राजवीर, एसएफआई जगेंद्र उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...