लखनऊ, दिसम्बर 28 -- रिसालदार पार्क स्थित बुद्ध विहार की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में देशभर के भिक्षु और उपासक शामिल हुए। शताब्दी वर्ष के तहत अब वर्ष भर अनेको धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुबह भगवान बुद्ध की वंदना और धर्मचक्र प्रवर्तन सूत्र के पाठ के साथ समारोह की शुरुआत हुई। इसके बाद महाभिक्षु संघ व उपासक संघ को भोजन दान किया गया। फिर धम्म सभा आयोजित हुई। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, विधायक रविदास मल्होत्रा, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम, डॉ अब्दुल कलाम ट्रस्ट के चेयरमैन डा अब्दुल नासीर शामिल हुए। सभा की अध्यक्षता महाबोधि सोसाइटी के अध्यक्ष महेन...