बदायूं, दिसम्बर 30 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई में आयोजित भगवान बुद्ध की कथा के पांचवें दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कथावाचक मोहन बौद्ध ने भगवान बुद्ध की धम्म दीक्षा का प्रसंग विस्तार से सुनाते हुए उनके जीवन के महत्वपूर्ण पड़ावों पर प्रकाश डाला। कथा के दौरान मोहन बौद्ध ने बताया कि धम्म दीक्षा के माध्यम से भगवान बुद्ध ने मानव समाज को करुणा, अहिंसा, समता और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बुद्ध का धम्म केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन को सही दिशा देने की एक व्यवहारिक पद्धति है, जो व्यक्ति को दुखों से मुक्ति का मार्ग दिखाती है। समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...