मुरादाबाद, दिसम्बर 31 -- मुरदाबाद। जनपद में बैंक की ऐसी पहली ब्रांच बुद्धि विहार में शुरू होने जा रही है जहां कोई भी कर्मचारी नहीं होगा। ग्राहक खुद अपना खाता खोलेंगे और बैंकिंग से जुड़े कार्य करेंगे। स्टाफ रहित इन टच एवं डिजिटल बैंकिंग ब्रांच खोलने की पहल एसबीआई की तरफ से की जा रही है। मुरादाबाद में एसबीआई की मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि जनपद की अपने आप में ऐसी पहली ब्रांच खोलने के लिए कार्यवाही काफी समय से चल रही है। पूर्व में इस ब्रांच को चौधपुरपुर क्षेत्र में आईएफटीएम यूनिवर्सिटी व टीएमयू के बीच खोलने की योजना बनाई गई थी, लेकिन, बाद में इसका संचालन शहर में ही आरंभ करने का फैसला लिया गया। दिल्ली रोड पर बुद्धि विहार में ब्रांच की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। बिल्डिंग पर एसबीआई डिजिटल बैंकिंग ब्रांच शीर्षक से चमकता ...