लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- दक्षिण निघासन रेंज के बुद्धापुरवा गांव के पास तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है। तेंदुए ने शुक्रवार रात गांव के पास धान काटे गए एक खेत में सियार का शिकार करके उसे खाया। शनिवार सुबह उसके अवशेष खेत में पड़े मिले। इसके बाद तेंदुआ अवशेष पास के गन्ने के खेत में खींच ले गया। सूचना पर वनकर्मी पहुंचे। शनिवार सुबह करीब छह बजे बुद्धापुरवा निवासी रमाशंकर के पिता चंद्रभाल गांव के पास अपने खेत में कटा पड़ा धान देखने पहुंचे तो उनको वहां सियार की अधखाई लाश पड़ी मिली। डरकर वापस लौटे चंद्रभाल ने गांववालों को इसकी सूचना दी। इस पर तमाम ग्रामीण वहां पहुंचे तो सियार के पिछले हिस्से के अवशेष खेत में पड़े मिले। ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मी राजेश कुमार ग्रामीणों के साथ खेत में पहुंच। तब तक अवशेष वहां से गायब हो चुके थे। तेंदुआ उन...