गिरडीह, दिसम्बर 31 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के दुम्माटांड़ स्थित फुटबॉल मैदान में मंगलवार को शिशु बागान फुटबॉल क्लब दुम्माटांड़ (बुधवाडीह - चिलखारी) के द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बुढ़ियाटांड़ टीम के खिलाड़ियों ने लछुआडीह के खिलाड़ियों को हराकर प्रतियोगिता के अगले अंक में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार, सिंह, आयोजक कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन मुर्मू, मांझी हड़ाम नागेश्वर मुर्मू, झामूमो नेता श्यामलाल मुर्मू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का पहला मैच बुढ़ियाटांड़ - लछुआडीह की टीम के बीच खेला गया। जिसमें बुढ़ियाटांड़ टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लछुआडीह की टीम को पराजित कर दिया। मैच के निर्णायक बाबूराम मुर्मू थे। मौके पर कमेटी के ...