रांची, मई 29 -- बुढ़मू, प्रतिनिधिष प्रखंड में मंडा पूजा सह मेला गुरुवार को झूलन के साथ संपन्न हो गया। इससे पूर्व बुधवार की रात में फूलखुंदी और नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बुढ़मू गांव के लगभग 500 शिव भक्त अंगारों पर खुले पैर चलकर फूलखुंदी की रस्म निभाई। मेला में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच उद्घाटन मुख्य अतिथि बुढ़मू प्रखंड प्रमुख सतनारायण मुंडा, जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू, उपप्रमुख हरदेव साहू, बुढ़मू के पूर्व मुखिया गोवर्धन लोहरा, हरिश्चंद्र पाहन और मेला कमेटी के लोगों ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान झूलन सह मेला के दिन मुख्य अतिथि के बुढ़मू सीओ सच्चिदानंद वर्मा, कांके विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ जीतूचरण राम, चकमे मुखिया रामवृत्त मुंडा सहित कई गणमान्य शामिल हुए। मेले में कई प्रकार के मिठाई और खिलौने क...