रांची, जनवरी 25 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। बुढ़मू प्रखंड में सरस्वती पूजा का समापन हुआ। ठाकुरगांव को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में मां सरस्वती की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। स्कूलों से लेकर टोला-मोहल्लों तक पूजा की धूम रही, जहां शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। विसर्जन के दौरान चौक-चौराहों पर श्रद्धालु नागपुरी गीतों की धुन पर नाचते-गाते नजर आए। गुलाल उड़ाते हुए युवाओं और बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बुढ़मू थाना पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रही, जिससे पूरा आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। वहीं, ठाकुरगांव के पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पूजा समितियों ने रविवार को मूर्ति विसर्जन करने का निर्णय लिया है। यहां के पंडालों में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा, जिसके कारण विसर्...