रांची, अक्टूबर 5 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड में विधायक सुरेश कुमार बैठा और अन्य अतिथियों ने मिलकर रविवार को विधायक मद से पांच विकास योजनाओं की शुरुआत की। इनमें सिदरौल में नवाटोली अखरा से उरांव मसना तक पीसीसी सड़क का निर्माण, जमगाई में अखरा से हीरामन गंझू के घर तक पेवर ब्लॉक सड़क, बनगांवा में मायाराम मुंडा के घर से रतिया भगत के घर तक पेवर ब्लॉक सड़क का निर्माण, मुरगी में नरेश ठाकुर के घर से पिठियातरी तक पेवर ब्लॉक सड़क का निर्माण और ओझासाड़म के भुवाटोली में बालेश्वर यादव से तुलसी यादव के घर तक पेवर ब्लॉक सड़क का निर्माण शामिल है। इस दौरान विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि विधायक मद, डीएमएफटी फंड और दूसरे सरकारी विभागों की मदद से कांके विधानसभा क्षेत्र का हर तरफ विकास किया जाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि वे क्षेत्र की कोई...