रांची, दिसम्बर 25 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। ठाकुरगांव-बुढ़मू मुख्य पथ पर निलय कॉलेज के सामने 'राजनंदिनी लाउंज' एवं रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक सुरेश कुमार बैठा और लाउंज के निदेशक लक्ष्मी नारायण तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। लाउंज के प्रबंधक गोपाल तिवारी ने बताया कि यहां ग्राहकों के लिए वातानुकूलित पारिवारिक रेस्टोरेंट, बैंकेट हॉल, ठहरने के लिए कमरे और एक सुंदर खुले गार्डन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि एक जनवरी को नए साल के मौके पर यहां रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...