रांची, जून 14 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में पुलिस ने अभियान चलाकर दो दर्जन से अधिक छोटे-बड़े वाहनों को जब्त कर लिया। किया गया। शनिवार को दिन के दो बजे वाहनों के कागजातों की जांच की। वहीं कई वाहनों का ऑन स्पॉट चालान काटकर छोड़ दिया। रांची डीटीओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में टीम में शामिल डीएसपी कोतवाली, डीएसपी बेड़ो और खलारी, एमवीआई रांची सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने स्पेशल ड्राइव चलाकर गिट्टी, बालू, ईंट और कोयला लदे दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर, ट्रक, हाईवा को जब्त कर बुढ़मू थाना को सौंप दिया। डीटीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि बगैर कागजात के चलनेवाले छोटे-बड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बुढ़मू थाना को आवेदन दिया गया है और ऐसा अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...