सीतामढ़ी, जून 11 -- पुपरी। मानसून व बारिश का मौसम दस्तक देने हीं वाला है। इसके बावजूद पुपरी में बुढनद नदी के क्षतिग्रस्त बांध पर मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया है। तैयारी सिर्फ कागजों पर आदशों तक ही सिमटी हुई है। कई स्लुइस गेट पर बड़े व गहरे गड्ढे बने हुए हैं। बांध पर बड़े रेन व ट्रेक्टर परिचालन कट बांध को कई स्थलों पर कमजोर बना रखा है। बारिश शुरू होते ही नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। इसके बावजूद बुढनद के क्षतिग्रस्त बांध पर मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया है। बांध कई स्थलों पर अभी भी कमजोर है। हरदिया और सिंगियाही गांव के सामने स्लुइस गेट कमजोर स्थिति में है। यहां चार से पांच फीट गढ्ढा बना हुआ है। जलस्तर बढ़ते हीं इन स्लुइस गेटों पर पानी का दवाब बनाने की संभावना है। अगर समय रहते बांध पर बने रेन कट, झाड़ियों की सफाई, ट्रेक्टर परिचालन कट और गढ्...