देवघर, दिसम्बर 27 -- मधुपुर। स्थानीय किसान भवन में शुक्रवार को लघु सिंचाई व जल संसाधन विभाग द्वारा 5 करोड़ 88 लाख रुपयों की लागत से चेक डैम व बांध जीर्णोद्धार निर्माण कार्य का शिलान्यास मंत्री हफीजुल हसन ने रांची से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा किया। मंत्री ने अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि मधुपुर विकास के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कई योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत नौ योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। शेष योजनाओं का शिलान्यास भी जल्द किया जाएगा। मंत्री हफीजुल ने कहा कि बुढ़ई व कृष्णासागर जलाशय योजना का डीपीआर तैयार हो चुका है। बहुत जल्द पास कराकर योजना का शिलान्यास किया जाएगा। कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और प्रखंड के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले काम को अपनी निगरानी में कराएं, ताकि कार्य में गुणवत्ता प...