कोटद्वार, सितम्बर 16 -- आठवीं गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों की ओर से मंगलवार को स्थानीय होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बुटर डोगरांडी युद्ध सम्मान दिवस की साठवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर सेनि. सूबेदार धीरज सिंह ने कहा कि आज ही के दिन आठवीं गढ़वाल राइफल्स के जवानों ने 1965 के भारत पाक युद्ध में अदम्य साहस दिखाते हुए बुटर डोगरांडी पोस्ट पर कब्जा किया था। यह युद्ध भारत के सैन्य इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। कहा कि बुटर डोगरांडी पोस्ट पाकिस्तानी कब्जे वाली क्षेत्र में थी। इस युद्ध में बटालियन के दो अफसर और 40 जवान शहीद हो गये थे। कहा कि देश जवानों की शहादत को हमेशा याद करता रहेगा। इस अवसर पर ताजबर सिंह, कैप्टन प्रेम देव कठैत, सुरेंद्र सिंह, शोभ...