बोकारो, जुलाई 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों की शिकायतों की गंभीरता से सुनवाई की। इस अवसर पर लगभग 80 नागरिकों ने व्यक्तिगत व सामुदायिक समस्याएं रखीं। जिनमें जमीन पर अवैध कब्जा, वृद्धजनों की भूमि हड़पने की कोशिश, फर्जी दस्तावेज से रजिस्ट्री, सरकारी योजनाओं से वंचित रहना, मार्ग अवरुद्ध जैसी प्रमुख शिकायतें शामिल रहीं। उपायुक्त ने उन मामलों को गंभीरता से लिया जिनमें वरिष्ठ नागरिकों की जमीन पर जबरन कब्जा या धोखे से कागजात तैयार करने की शिकायत थी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे भू-माफियाओं, असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए मामलों में सिविल क्रिमिनल एक्शन (सीसीए) के तहत कार्रवाई करें और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए। सभी अंचलाधिकारियों व थाना प्रभा...