गुड़गांव, दिसम्बर 30 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर ठगों ने अब बैंक की तकनीकी समस्याओं को अपना हथियार बनाना शुरू कर दिया है। सेक्टर-85 के रहने वाले एक निवासी को इंटरनेट बैंकिंग ठीक करने का झांसा देकर ठगों ने उनके खाते से पांच लाख 77 हजार रुपये उड़ा लिए। मानेसर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्टमर केयर बनकर जाल में फंसाया शिकायतकर्ता सुभाष चंद्र ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें अपनी इंड्सइंड बैंक की इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने में परेशानी आ रही थी। इसी बीच उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बताया और उनकी समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया। एटीएम डिटेल ली और फोन किया हैक ठगों ने बड़ी चालाकी से सुभाष चंद्र से उनके एटीएम कार्ड की ग...