नई दिल्ली, जून 12 -- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंद नामदेव फिल्मों में अपने निगेटिव किरदार के लिए जाने जाते हैं। गोविंद ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। इन दिनों गोविंद का नाम 40 साल छोटी एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा के साथ काफी चर्चा में बना हुआ है। शिवांगी और गोविंद की एक तस्वीर वायरल हुई थी, इसी के बाद से ही उनके अफेयर की खबरें काफी चर्चा में रहीं। ऐसे में बीते दिनों गोविंद ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे एक्ट्रेस का प्रमोशनल स्टंट बताया था। इसी बीच अब शिवांगी ने गोविंद के बयान पर पलटवार किया।बुजुर्ग बढ़ती उम्र में सठिया जाते हैं... शिवांगी वर्मा ने गोविंद नामदेव के बयान के बाद पलटवार करते हुए इंस्टाग्राम पर एक तीखा पोस्ट शेयर किया है। शिवांगी ने बुधवार शाम को, अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिंदी में एक पोस्ट शेयर किया है। शिव...