रांची, अगस्त 27 -- रांची। कोकर के रहने वाले आलोक गुप्ता ने मनोज गुप्ता, सुरेंद्र नाथानी, डॉ राजकुमार केजरीवाल और सत्या केजरीवाल के विरूद्ध कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। उनके जमीन के कागजात और 20 हजार रुपए के अलावा चेन लूट लिया। धमकी दी कि अगर संपत्ति उनके नाम से नहीं की तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। इस घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...