सहारनपुर, जुलाई 7 -- सहारनपुर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव दतौली रांघड़ में बुजुर्ग महिला से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि पानी की पाइपलाइन बिछाने को लेकर विवाद हुआ है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। बुजुर्ग महिला से मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था। देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव दतौली रांघड़ में एक बुजुर्ग महिला के साथ कुछ महिलाओं ने मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पीड़िता प्रेमो ने पुलिस को शिकायत दी थी कि गांव के ही कुछ लोगों ने खेत को काटकर कब्जा कर लिया है। जबरन अपना निजी रास्ता बना रहे हैं। सीओ द्वितीय शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में संजय, उसकी पत्नी और भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की जा...